Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ ने योजनाओं में प्रगति लाने व निर्माण सहित विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यजुवेंद्र कोरी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति की उपयंत्रियों वार विस्तार से समीक्षा की। उल्लेखनीय है की जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार और राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रगति लाने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए गए हैं। निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने श्रमिक नियोजन में वृद्धि करने, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र (सी.सी.) जारी करने के निर्देश उपयंत्रियों को दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सीसी जारी करने में लापरवाही पाए जाने पर उपयंत्री के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी और निर्माण कार्यों के लंबित रहने पर संबंधित ग्राम पंचायत के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होगी। सीईओ श्री कोरी ने लेवर बजट में न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। समीक्षा करते हुए जर्जर भवनों, तिरंगा झंडा की राशि जमा कराने, गौशाला में बिजली एवं पानी की व्यवस्था, अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, लंबित जिओ टेगिग के साथ अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली और कार्यों को पूर्ण कराते हुए प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उपयंत्री और कार्यालीन अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button