प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर हुई कार्यवाही बिना वैध दस्तावेज के दौड़ रहे 3 ट्रक किये गये जब्‍त बड़वारा एवं कुठला पुलिस थानों में सुरक्षित रखा गया है।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर हुई कार्यवाही बिना वैध दस्तावेज के दौड़ रहे 3 ट्रक किये गये जब्‍त बड़वारा एवं कुठला पुलिस थानों में सुरक्षित रखा गया है।

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर आरटीओ द्वारा जिले में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में जांच के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन कर रहे तीन ट्रकों को जब्त कर बड़वारा एवं कुठला पुलिस थानों में सुरक्षित रखा गया है।

परिवहन विभाग की टीम द्वारा जांच के दौरान ट्रक एमपी 21 जी 0850 का फिटनेस, परमिट, बीमा और कर बकाया पाया। जिसकी कुल राशि 2 लाख 49 हजार 408 रूपये है। इसी प्रकार ट्रक एमपी 21 एच 0475 ट्रक का भी फिटनेस, परमिट, बीमा और कर जमा नहीं था, जिसकी कुल बकाया राशि 30 हजार 528 रूपये है। वहीं ट्रक एमपी 34 एच 8786 का भी फिटनेस वैध नहीं पाया गया, जिसके बाद इसका नियमानुसार शुल्क जमा कराया गया। जबकि दो अन्‍य ट्रकों के मालिकों द्वारा सभी तय शुल्‍क की राशि जमा नहीं कराई गई है। यह कार्यवाही परिवहन विभाग के राजबहोर कोल के नेतृत्‍व में की गई।

Related Articles

Back to top button