प्रशासनमध्यप्रदेश

सिनगौड़ी में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्‍टर द्वारा दिए निर्देश पर फुटहा टोला में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन पर हुई कार्रवाई आबकारी एक्‍ट के 8 प्रकरण दर्ज दो लाख रूपये से अधिक की महुआ लाहन व अन्‍य सामग्री जब्‍त

कलयुग की कलम से राकेश यादव

्सिनगौड़ी में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्‍टर द्वारा दिए निर्देश पर फुटहा टोला में अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन पर हुई कार्रवाई आबकारी एक्‍ट के 8 प्रकरण दर्ज दो लाख रूपये से अधिक की महुआ लाहन व अन्‍य सामग्री जब्‍त

कलयुग की कलम कटनी–विजयराघवगढ़ के फुटहाटोला में अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर आबकारी एक्ट के तहत 8 प्रकरण दर्ज किया और करीब दो लाख रूपये मूल्‍य के महुआ लाहन का विनष्‍टीकरण किया एवं अन्‍य सामग्री जब्‍त की।

बीते गुरूवार को सिंनगौडी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद में अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय की मिली शिकायतों पर कलेक्‍टर श्री यादव ने आबकारी विभाग को सख्‍त कार्यवाही के निर्देश दिये थे। इसके बाद आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल आठ मामले दर्ज किए।

इस कार्रवाई के तहत विजयराघवगढ़ वृत्‍त के फुटहाटोला में पारधियों के डेरों के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया 1 हजार 425 किलोग्राम महुआ लाहन और 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। इस कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण दर्ज किए गए।

इसी प्रकार अन्‍य सूचना पर बड़वारा वृत्त के अंतर्गत ग्राम करेला,  कुआं हदरहटा और पिपरिया कला में छापा मारा गया। यहां से 15 पाव विदेशी मदिरा (गोवा व्हिस्की), 40 पाव देशी मदिरा, 2 लीटर कच्ची शराब, और 165 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इस क्षेत्र में भी चार मामले दर्ज किए गए।

*कुल जब्त माल*

दोनों कार्रवाइयों को मिलाकर, आबकारी विभाग ने कुल 15 पाव विदेशी मदिरा, 40 पाव देशी मदिरा, 1 हजार 580 किलोग्राम महुआ लाहन और 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की है। जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 4 हजार 725 रुपये है। मौके पर ही बड़ी मात्रा में महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया।

इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.बी. कोरी, आबकारी उप-निरीक्षक केशव उइके, के.के. पटेल, अतुल कुटार, आंचल प्रजापति और आबकारी आरक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, रामसिंह, और किसन लाल बराडिया शामिल थे।

Related Articles

Back to top button