प्रशासनमध्यप्रदेश

दुर्गा उत्सव एवं दशहरा पर्व को लेकर उमरिया पान थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न फूहड़ एवं अश्लील गाने बजाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही। 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

दुर्गा उत्सव एवं दशहरा पर्व को लेकर उमरिया पान थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सम्पन्न फूहड़ एवं अश्लील गाने बजाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही।

कलयुग की कलम उमरिया पान-आगामी दुर्गा उत्सव एवं दशहरा पर्व को शांति, सौहार्द्र और धार्मिक उत्साह के साथ मनाने के उद्देश्य से उमरिया पान थाना प्रांगण में थाना प्रभारी श्री दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हुए जनप्रतिनिधि, दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, समाजसेवी, पत्रकारगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, धार्मिक आयोजनों की गरिमा, सामाजिक समरसता तथा प्रशासन और जनभागीदारी के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करना रहा।

शराब बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध

बैठक में उपस्थित दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि दुर्गा महोत्सव एवं दशहरा पर्व के 10 दिनों के दौरान गांवों में पैकारी (खुलेआम बिक्री) के माध्यम से बिकने वाली शराब पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि वातावरण पवित्र और शांतिपूर्ण बना रहे। इस पर थाना प्रभारी श्री तिवारी ने समिति को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा और पर्व के दौरान शराब बिक्री एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा।

थाना प्रभारी का सख्त संदेश

थाना प्रभारी श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व सामाजिक सौहार्द्र और एकता का प्रतीक है, इसे मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने दुर्गा समितियों से साफ शब्दों में कहा कि चल समारोह या विसर्जन के समय डीजे पर फूहड़ एवं अश्लील गाने बिल्कुल न बजें, केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक गीतों को ही वरीयता दी जाए।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डीजे की आवाज सीमित ध्वनि स्तर में ही बजेगी, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान

थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कहीं भी झगड़ा, विवाद या अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। पुलिस बल हर समय तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।

सामाजिक समरसता और स्वच्छता पर बल

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दुर्गा उत्सव के दौरान गांवों और कस्बों में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की विशेष आवश्यकता है। दुर्गा समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि पंडालों में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सजावट की जाएगी और विसर्जन स्थल पर प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जाएगा।थाना प्रभारी ने अपील की कि प्लास्टिक और हानिकारक सामग्री का उपयोग न किया जाए, और विसर्जन के समय धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाए।

आपसी सहयोग से पर्व बनेगा सफल

बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि उमरिया पान क्षेत्र में हमेशा से दुर्गा उत्सव और दशहरा का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाया जाता रहा है। इस बार भी प्रशासन और समाज मिलकर त्योहार को एक आदर्श रूप देने का प्रयास करेंगे।

पुलिस की तैयारियां

थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि चल समारोह, विसर्जन स्थल और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी।साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्य मार्गों पर विशेष चौकसी की जाएगी।बैठक का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि दुर्गा उत्सव और दशहरा पर्व सौहार्द्र, शांति और भव्यता के साथ सम्पन्न होंगे। ग्रामीणों और दुर्गा समितियों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।थाना प्रभारी श्री तिवारी ने अंत में कहा – “यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और एकजुट रखने का माध्यम है। सभी की सहभागिता से ही हम इसे सफल और अनुकरणीय बना सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button