मध्यप्रदेश

सीएम 12 सितंबर को कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर, कलेक्टर व एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल व हैलीपेड का किया निरीक्षण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितंबर को दोपहर 2 बजे बहोरीबंद आएंगे। जहां पर सीएम 836 करोड़ (जीएसटी रहित) के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। यह सीएम डॉ मोहन यादव का जिले में पहला दौरा है। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोपहर में जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर दिलीप यादव और एसपी अभिजीत रंजन, एसडीएम राकेश चौरसिया, सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, तहसीलदार गौरव पाण्डेय, जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने विधायक प्रणय प्रभात पांडेय की मौजूदगी में हैलीपेड स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र के 146 गांव सहित कुल 151 गांव की 80 हजार एकड़ जमीन की सिंचाई करने के लिए बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट इरीगेशन योजना को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण के लिए एजेंसी भी तय की जा चुकी है। मुख्यमंत्री के द्वारा भूमिपूजन के साथ इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे की बहुत बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button