राजनीति

एमपी में कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग का समन मिलने पर पटवारी बोले- कांग्रेस नेता इस दबाव में नहीं आने वाले

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग के नोटिस मिलने पर कांग्रेस एक्टिव हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग केन्द्र सरकार के राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए काम कर रहा है। नोटिस भेजकर नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है, लेकिन कांग्रेस नेता इस दबाव में नहीं आने वाले। पटवारी ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही।
पटवारी ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ऐसी ही कार्रवाई केंद्र के दबाव में आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस नेताओं पर की गई थी। कार्रवाई को लेकर न्यायालय में भी चुनौती दी गई थी जो आज भी लंबित है। आयकर विभाग इस न्यायालयीन प्रक्रिया में न्यायालय के समक्ष दस्तावेज तक पेश नहीं कर सकी। जो हमारे पूर्व साथी भाजपा में चले गए हैं। मौजूदा सरकार में मंत्री, विधायक हैं उनमें से किसी भी व्यक्ति को आयकर विभाग द्वारा एक भी समन, नोटिस नहीं दिया गया है।

राज्यसभा की दौड़में शामिल नहीं

स्वयं को राज्यसभा की दौड़ के सवाल पर कहा कि वे इस दौड़ में शामिल नहीं है। न ही आगे शामिल होंगे। पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं। वे एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ भी राज्यसभा की दौड़ में हैं, तो कहा कि वे हमारे वरिष्ठ हैं। पार्टी का जो निर्णय होगा।सोनिया गांधी मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाती हैं तो हमारे लिए खुशी की बात होगी। पार्टी ने उनसे आग्रह भी किया है।

Related Articles

Back to top button