Blogमध्यप्रदेश

एमपी के छतरपुर जिला अस्पताल में देर से आने का कारण पूछने पर डॉक्टर ने बुजुर्ग को घसीटते हुए लात घुसो से जमकर पीटा, डॉक्टर की सेवाएं समाप्त.. एफआईआर भी दर्ज

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

छतरपुर- मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर ने जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर दिया। नौगांव से 30 किम दूर आए 77 साल के बुजुर्ग उधललाल जोशी ने डॉ. राजेश मिश्रा से देर से आने का कारण क्या पूछा। डॉ. मिश्रा आग-बबूला हो गए। उन्होंने न सिर्फ वृद्ध का पर्चा फाड़ दिया, बल्कि कान के नीचे थप्पड़ मारने लगे। इतने पर भी मन नहीं भरा। कम्पाउंडर की मदद से बुजुर्ग को पुलिस चौकी तक घसीट ले गए। जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से पीटा।

वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने जांच के आदेश दिए। एसडीएम अखिल राठौर व सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार की टीम जांच को पहुंची। इसमें संविदा डॉ. राजेश मिश्रा और रेडक्रॉस सोसायटी के कर्मचारी राघवेंद्र खरे की भूमिका सामने आई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक सलोनी सिडाना ने डॉक्टर की सेवा समाप्त कर दी है। डॉ. मिश्रा व एक अन्य पर एफआइआर भी दर्ज की गई है।

पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे बुजुर्ग

बुजुर्ग उधललाल जोशी पत्नी लाली जोशी (70) का इलाज कराने आए थे। 17 अप्रेल की सुबह वे ओपीडी रूम नंबर 11 के बाहर टोकन -178 लेकर खड़े थे। डॉ. राजेश मिश्रा देर से पहुंचे। बुजुर्ग उधललाल ने कारण पूछा। इतना सुनते ही डॉ. मिश्रा ने रेडक्रॉस कर्मचारी के साथ मिलकर मारपीट की।

Related Articles

Back to top button