प्रशासन

जबलपुर जिले की ओमती पुलिस ने नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को 58 नग इंजक्शन से साथ किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- नशे के इंजेक्शन बेचने वाले एक युवक को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि हनुमानताल ठक्करग्राम घसिया कॉलोनी निवासी आरोपी पात्रे घसिया को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह डिलेवरी देने गुरंदी के पान बाजार के पास खड़ा था। उसके पास से 58 इंजेक्शन जब्त हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह 200 रुपए में एक इंजेक्शन बेचता था।

उल्लेखनीय भूमिका – नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, आरक्षक आनंद, अनुराग, पंचन प्रधान की सराहनीय भूमिका रही।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button