प्रशासन
जबलपुर जिले की ओमती पुलिस ने नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को 58 नग इंजक्शन से साथ किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- नशे के इंजेक्शन बेचने वाले एक युवक को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि हनुमानताल ठक्करग्राम घसिया कॉलोनी निवासी आरोपी पात्रे घसिया को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह डिलेवरी देने गुरंदी के पान बाजार के पास खड़ा था। उसके पास से 58 इंजेक्शन जब्त हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह 200 रुपए में एक इंजेक्शन बेचता था।




