जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 228 आवेदकों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 228 आवेदकों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने यहां पहुंचे 228 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। मंगलवार को जनसुनवाई अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंह उइके सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।


*ट्रांसफार्मर पुन: चालू करायें*
ग्राम मझगवां फाटक से सुरेश, बुल्ला, राजू चौधरी, अमृतलाल सहित अन्य किसानों ने आवेदन देते हुये बताया कि विद्युत बिल का लगातार भुगतान किये जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया है। जिससे बिजली न मिलने के कारण सिंचाई के अभाव में हम सभी किसानों की फसलें चौपट हो रही है। ट्रांसफार्मर पुन: चालू करायें। इस पर बिजली विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये गए।
*दुर्घटना बीमा की राशि दिलायें*
ग्राम पड़वार तहसील स्लीमनाबाद निवासी चंद्रभान लखेरा ने बताया कि वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में मेरी पत्नी बबीता लखेरा का निधन हो गया था। मृत्यु उपरांत दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 4 लाख रूपये की राशि मुझे मिलनी थी। परंतु, अभी तक 2 लाख रूपये की राशि का ही अंतरण हुआ है। शेष राशि दिलाई जाय। इस पर राहत शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
*किसान सम्मान की राशि दिलायें*
जनसुनवाई के दौरान बहोरीबंद निवासी रामचरण ने आवेदन देते हुये बताया कि मुझे पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि की राशि मिलती थी। परंतु विगत डेढ़ वर्षों से सभी दस्तावेज सही होने के बावजूद राशि नहीं मिल रही है। इस पर अधीक्षक भू अभिलेख को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये गए।
*घर के सामने का रास्ता खुलवायें*
ग्राम बड़ेरा निवासी शालिगराम पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा मेरे घर के सामने मंदिर के पास बने चबूतरे को बड़ा किया जा रहा है। इस वजह से कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि लाने एवं ले जाने का मेरा रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। मुझे वाहन लाने-ले जाने हेतु रास्ता दिलाया जाय। इस पर तहसीलदार कटनी ग्रामीण को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।




