प्रशासनमध्यप्रदेश

उपार्जन केंद्रों पर सतत निगरानी रखें अधिकारी: कलेक्टर तिवारी अवैध परिवहन व भंडारण पर सख्ती – फर्जी पंजीयन पर FIR के निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उपार्जन केंद्रों पर सतत निगरानी रखें अधिकारी: कलेक्टर तिवारी अवैध परिवहन व भंडारण पर सख्ती – फर्जी पंजीयन पर FIR के निर्देश,

कलयुग की कलम कटनी – जिला समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने धान उपार्जन कार्य की व्यापक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध परिवहन या भंडारण की स्थिति पाई जाए तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। फर्जी पंजीयन की शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर तथा अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने ई-एचआरएमस पोर्टल पर सभी पटवारियों को शीघ्र ऑनबोर्ड कराने हेतु संयुक्त कलेक्टर जितेंद्र पटेल को निर्देशित किया। श्रम विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए एसडीएम एवं जनपद सीईओ से समन्वय बनाने पर भी जोर दिया गया। राजस्व विभाग को समान प्रकृति की शिकायतों पर एकरूप जवाब देने हेतु एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए गए।

आयुष्मान योजना, सार्थक ऐप और केसीसी पर भी समीक्षा

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को निर्देशित किया कि निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना में शामिल कर प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए। सार्थक ऐप पर अनुबंधित चिकित्सकों की उपस्थितियाँ स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हों, यह सुनिश्चित करने को कहा।मत्स्य विभाग को अग्रणी बैंक प्रबंधकों से समन्वय कर किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृत कराने हेतु निर्देश दिए गए।

समय-सीमा अनुपालन में शिथिलता पर नोटिस

बैठक में समय-सीमा पत्रों के अद्यतन स्टेटस न डालने पर जिला खेल अधिकारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया। नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता को अद्यतन जानकारी के बिना बैठक में उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगे से पूर्ण तथ्यों सहित आने की हिदायत दी गई।

सीएम हेल्पलाइन—C एवं D ग्रेड विभागों को सुधार के निर्देश

सीएम हेल्पलाइन समीक्षा के दौरान पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जल संसाधन, खनिज, पीएचई, नगरीय विकास, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, ग्रामोद्योग, श्रम, सहकारिता व वाणिज्यिक कर विभाग की प्रगति पर चर्चा हुई।

कलेक्टर ने कहा कि C व D श्रेणी में आने वाले विभाग शिकायतों का त्वरित निराकरण कर रैंकिंग सुधारें। एसडीएम को राजस्व विभाग की लंबित हेल्पलाइन शिकायतों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए गए।

उपार्जन स्थिति—11,947 MT धान खरीदी, 5,229 MT परिवहन

बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 11,947 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जिसमें से 5,229 मीट्रिक टन का परिवहन किया जा चुका है। गोदाम स्तर पर 6,589 MT तथा समिति स्तर पर 5,358 MT उपार्जन दर्ज है।

दो पंजीकृत किसानों से कोदो-कुटकी की खरीदी हुई है। कलेक्टर ने शेष किसानों से शीघ्र विक्रय कराने के निर्देश दिए। कृषि उपसंचालक डॉ. आर.एन. पटेल ने जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी दी।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला संयोजक (आदिम जाति कल्याण) विमल चौरसिया, सहायक संचालक मत्स्य आशीष नायक, जिला रोजगार अधिकारी डी.के. पासी, जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द सिंह, पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, एनआईसी जिला सूचना अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button