Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले में एनकेजे थाना की नशे के विरुद्ध कार्रवाई, अवैद्य मादक पदार्थ 71 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ स्विफ्ट डिजायर कार सहित 2 गिरफ्तार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर थाना प्रभारी एन.के.जे. केवल उईके, प्रहलाद सैयाम, अर्पित पटेल, विजय राणा, जयंत कोरी के जुहला वाएपास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान वाहन चैकिंग के जुहला ब्रिज के पास एक सफेद रंग की कार मारूती स्विफ्ट कार कटनी तरफ से आई और पुलिस को देखकर तेजी से जुहला ब्रिज की तरफ भागी संदेह होने पर कार को हमराह स्टाफ की मदद से थाना मोबाइल से पीछा किया जो मारुती स्विफ्ट डिजायर कार पेड़ से टकरा गई जिसे तत्काल घेरा बंदी कर कार के ड्रायवर व पीछे बैठे व्यक्ति से तेजी को भागने का कारण पूछताछ करने पर संतोष जनक उत्तर नहीं मिला। कार को चेक करने पर डिग्गी से गंध आई जिस पर संदेह होने के कारण डिग्गी के कवर को हटाकर देखने पर गाड़ी की डिग्गी में स्टेपनी रखने की जगह पर कुछ पैकेट मिले उक्त दोनो व्यक्ति से पैकेट के संबंध में पूछने पर दोनो व्यक्तियों द्वारा पैकेट में गांजा होना बताया। जो गाड़ी को पुनः सघनता से चेक करने पर तीनो दरवाजों के प्लास्टिक के कवर हटाकर देखने पर दरवाजों के खाली जगहों पर भी ब्राउन टेप में लिपटे पैकेट मिले एवं और संघनता से वाहन की जाँच एवं आरोपियों से पूछताछ करने पर सीट और कार की डिग्गी में गुप्त चैम्बर का होना बताया गुप्त चेम्बर को पीछे की सीट हटाकर देखने पर उसके अंदर पैकेट मिले एवं सीट एवं कार जिनमें उक्त आरोपियों के द्वारा मादक पदार्थ गांजा होना बताया। सभी पैकिटो को निकलवाकर गिनने पर 74 छोटे बड़े पैकेट मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल बजन 71 किलो 400 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख 71 हजार एवं एक मारूती स्विफ्ट डिजायर कार क. MP20CB-1254 कीमती लगभग 8 लाख रूपये जप्त किया गया। थाना एन के जे कटनी में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button