मध्यप्रदेश

कटनी कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के वेतन पर लगाई रोक

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों से जिले के गरीब और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के मामले मे मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा खाद्यान्न के कम उठाव और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कम वितरण की स्थिति पर गहन नाराजगी व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि गरीबों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन मे लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर श्री यादव विगत दिनों मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य, मध्यप्रदेश विपणन संघ, मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन, उद्यानिकी व मत्स्य तथा कृषि व पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक मे कलेक्टर ने खाद्यान्न के कम उठाव पर मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक के.एल.शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र मे खाद्यान्न के कम वितरण पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जाटव के कार्यो पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेल को रीठी के कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश देते हुए उनके प्रभार क्षेत्र वाले विजयराघवगढ़ और रीठी मे खाद्यान्न के कम वितरण की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजयराघवगढ़ श्री पटेल को रीठी के प्रभार से मुक्त करने और चालू माह का वेतन रोकने के निर्देश प्रदान किया है।
कलेक्टर ने नेशनल हाईवे में जगह – जगह पशुओं के बैठे रहनेे से होने वाली दुर्घटनाओ के मद्देनजर उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ आर.के.सिंह को निर्देशित किया कि वे जिले के हाईवे के किनारे की चुनिंदा 5-6 जगहों में शासकीय जमीनों पर फेन्सिंग कराकर स्थानीय पंचायतों की मदद से पशुओं की देखरेख करने का दायित्व निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील को सख्त लहजे मे निर्देशित किया कि खाद दुकानों में पानी से बचाव हेतु पालिथिन व तिरपाल लगवाने प्रबंधकों को निर्देशित करेें। वहीं उपसंचालक कृषि और सहकारिता को निर्देशित किया कि सभी उर्वरक दुकानों मे उर्वरक की उपलब्ध मात्रा और दर सूची का बोर्ड दुकान के बाहर लगवायें।

कंट्रोल रूम को दें सूचना

कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खाद ,बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत या खाद ,बीज मिलने में असुविधा संबंधी सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07622-220071 पर दे सकते हैं।

Related Articles

Back to top button