ग्रामीण स्वच्छता को नई रफ़्तार: जिले में शुरू हुई “वॉश ऑन व्हील (WOW)” सेवा ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए WOW सेवा प्रभावी होगी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

ग्रामीण स्वच्छता को नई रफ़्तार: जिले में शुरू हुई “वॉश ऑन व्हील (WOW)” सेवा ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए WOW सेवा प्रभावी होगी
कलयुग की कलम कटनी – ग्रामीण स्वच्छता को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में जिले ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “वॉश ऑन व्हील (WOW)” सेवा का शुभारंभ किया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शुरू की गई यह सुविधा गांव-गांव तक शौचालयों की ऑन–साइट सफाई और रखरखाव को तकनीक आधारित, त्वरित और सुगम बनाएगी। इसके जरिए घरेलू, सामुदायिक और संस्थागत शौचालयों की सफाई आधुनिक उपकरणों की मदद से सीधे स्थल पर की जाएगी।
जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए WOW सेवा एक प्रभावी पहल साबित होगी। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि सेवा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक प्रक्रियाएँ—सेवा पंजीयन, स्वच्छता साथियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, पीपीई किट उपलब्धता, सेवा दरों का निर्धारण और प्रचार–प्रसार—निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जाएँ। सीईओ ने कहा कि WOW सेवा से ग्रामीण परिवारों को स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त होगा, जिससे मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी तेजी आएगी।
इस सेवा की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए विशेष मोबाइल एप “स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील (SS-WOW)” भी विकसित किया गया है। यह एप मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक अपनी आवश्यकता अनुसार सेवा बुक कर सकेंगे। सेवा प्राप्त करने वालों को निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सुविधा मिलेगी। एप के जरिए पारदर्शिता, समयबद्धता और बेहतर निगरानी सुनिश्चित होगी।
जिला समन्वयक कमलेश सैनी ने बताया कि WOW सेवा की समस्त गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। संचालन की जिम्मेदारी जिला और ब्लॉक स्तर के स्वच्छता समन्वयकों को सौंपी गई है, जो समय-समय पर समीक्षा कर सेवा की गुणवत्ता और उपलब्धता पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली से न केवल सफाई व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्वच्छता साथियों को रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में WOW सेवा की शुरुआत को स्वच्छता अभियान के लिए एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव माना जा रहा है। यह पहल न केवल स्वच्छता के स्तर को ऊँचा उठाएगी, बल्कि तकनीक आधारित सतत् स्वच्छता मॉडल को भी मजबूत करने में सहायक होगी।




