मध्यप्रदेशराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, जिस पर बीजेपी विधायक ने मंच से ही TI को धमकाया, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

हैरानी की बात तो ये है कि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंच से भाजपा विधायक पुलिस जवान को उस समय धमकी दे रहे हैं, जब मंच पर भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा तंज भी कसा गया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बीजेपी का अहंकार देखो, चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर बीजेपी के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीज़ी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर ? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य।’

मामला विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रायसेन जिले के मंडीदीप का है। यहां गुरुवार रात को बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जिस समय शिवराज सिंह चौहान मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क उठे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंच से ही गुंडागर्दी करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा।’ यही नहीं, पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने भी कहा है कि इनको हटाओ यहां से।’

Related Articles

Back to top button