Blogमध्यप्रदेश

एमपी में अब ‘नायाब’ तहसीलदार के नाम से जाने जाएंगे नायब तहसीलदार, सीएम ने किया ऐलान

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश में अब नायब तहसीलदार नहीं होंगे..दरअसल प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने जगहों के नाम बदलने के साथ ही नायब तहसीलदार का नाम भी बदल दिया है। सीएम मोहन यादव ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार का नाम बदलकर नया नाम देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के नाम भी बदलाव कर उन्हें नया नाम दिया गया है।

अब नहीं होंगे नायब तहसीलदार

भोपाल में राजस्व विभाग के कार्यक्रम में 362 नव चयनित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने नायब तहसीलदार का नाम बदलने का ऐलान किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब से आप नायब नहीं ‘नायाब’ होंगे। आपको सभी को बहुत-बहुत बधाई। नायब तहसीलदार केवल नायब नहीं, बल्कि नायाब बनें। जिसके बाद अब नायब तहसीलदारों को नए नाम नायाब तहसीलदार के नाम से जाना और बुलाया जाएगा।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का भी नाम बदला

नायब तहसीलदार के साथ ही ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी के नाम में भी बदलाव किया गया है। कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने बताया कि प्रदेश में अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कृषि विस्तार अधिकारी के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ भी की और कहा कि सीएम मोहन याव किसानों की बेहतरी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और सरकारी की प्राथमिकता प्रदेश के किसानों की जिंदगी में बदलाव लाना है।

Related Articles

Back to top button