Blogमध्यप्रदेश

एमपी के भोपाल में वीआईपी ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार की हार्ट अटैक से मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल की गोविंदपुरा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ दिनेश साहू की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की ड्यूटी पर एयरपोर्ट में तैनात थे। इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा और वह जमीन पर गिर पड़े।

दरअसल, गुरुवार की दोपहर पूर्व निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत 12.45 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट के लिए रवाना हुई थी। उनकी लाइजनिंग के लिए नायब तहसीलदार दिनेश साहू को लॉयजन ऑफिसर बनाया गया था। जिसके चलते वह राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

टीकमगढ़ से भोपाल हुआ था प्रमोशन

दिनेश साहू का प्रमोशन राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार के रूप में दो साल पहले हुआ था। यहां से उन्हें टीकमगढ़ में पदस्थ किया था। उसके बाद फिर भोपाल ट्रांसफर किया गया था। गोविंदपुरा तहसील पर उन्हें नायब तहसीलदार के रूप में तैनात किया गया था।

Related Articles

Back to top button