Blogमध्यप्रदेश

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से युवाओं के पर्यावरणीय समूह “विज़न” द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजन हुआ अनेक रचनात्मक गतिविधियों का भव्य आयोजन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जिले के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से युवाओं के पर्यावरणीय समूह “विज़न” द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में विज़न क्लब के माध्यम से विश्व वन्यजीव दिवस पर अनेक रचनात्मक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया।

विजन क्लब के अंतर्गत विद्यालयों में छात्रों को वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता और प्राकृतिक संतुलन की महत्ता से अवगत कराया। कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता व अभिव्यक्ति क्षमता के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा का संदेश दिया।

नालंदा विद्यालय, सिविल लाइन में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने वन्यजीवों के संरक्षण, अवैध शिकार, तथा मानव–प्रकृति संतुलन जैसे विषयों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

पीयूष विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने वन्यजीवों की वर्तमान स्थिति, पर्यावरणीय चुनौतियों और युवाओं की भूमिका पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए।

वहीं एच.डी. मेमोरियल विद्यालय में चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से मनुष्य और वन्यजीव के सह-अस्तित्व का सजीव चित्रण किया।

कार्यक्रमों के दौरान छात्रों ने शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ मौजूद अनियमितताओं पर भी चर्चा की और समाधान सुझाए। इस संवादात्मक गतिविधि से बच्चों में पर्यावरणीय संवेदनशीलता और भी प्रबल हुई।

विजन समूह के आशुतोष माणके ने बताया कि विजन क्लब विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण की सतत चेतना जगाने का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। स्कूल स्तर पर ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में जागरूकता तो बढ़ती ही है, साथ ही भविष्य में उन्हें प्रकृति–हितैषी नागरिक बनने की प्रेरणा भी मिलती है।

Related Articles

Back to top button