राजनीति

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुए मंथन के बाद भाजपा की पहली सूची जारी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 16 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में से 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का निर्णय हो चुका है। पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव। 34 केन्द्रीय मंत्री और राज्यमंत्रियों के नाम इस सूची में होगी। 1 लोकसभा अध्यक्ष का नाम भी है और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी है। 28 महिलाओं के नाम हैं, 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार हैं। अनुसूचित जाति के 27 उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति के 18 उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग 57 उम्मीदवार शामिल हैं। रायपुर से ब्रजमोहन अग्रवाल को बनाया गया उम्मीदवार, कांकेर से भोजराज नाग को बनाया उम्मीदवार, दिल्ली चांदनी चौक से प्रवीण खांडेलवाल को बनाया उम्मीदवार ।

Related Articles

Back to top button