राज्य शिक्षा केंद्र की तैयारी पूरी
मध्यप्रदेश बोर्ड पेटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र rskmp.in पर देखा जा सकता है। दोपहर 12.30 बजे यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यहां पर स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केंद्र के सभागार में सुबह 11.30 बजे सादे समारोह में इस रिजल्ट को जारी किया जाएगा। इस साल दोनों ही कक्षाओं में सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। पांचवीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी।
बताया गया है कि विभाग के अधिकारियों ने रिजल्ट का रिव्यू भी किया है। इसी के साथ पिछले साल जो त्रुटियां हुई थीं, उन्हें दूर किया गया है। इस बार हर छात्र की माइक्रो लेवल पर मानिटरिंग भी की गई है। विभाग को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि विद्यार्थियों का कौन-कौन सा पक्ष कमजोर है और कहां वे बेहतर कर रहे हैं।
जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट भी इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। मंडल ने इसके लिए भी पूरी तैयारी कर ली है। मंडल के सूत्रों के अनुसार अभी तारीख तय नहीं हुई है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 17 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।