विधायक श्री पांडेय और कलेक्टर श्री यादव पहुंचे जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों से की चर्चा, अधिकारियों को दिए योजनाओं का लाभ दिलाने निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव
विधायक श्री पांडेय और कलेक्टर श्री यादव पहुंचे जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों से की चर्चा, अधिकारियों को दिए योजनाओं का लाभ दिलाने निर्देश
कलयुग की कलम कटनी-शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्धेश्य से जिले में संचालित जनकल्याण शिविरों की श्रृंखला में गुरुवार को बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कुम्हरवारा में आयोजित शिविर में बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडे और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से संवाद किया और आवेदन प्राप्त किए। यहां ग्राम पंचायत कुम्हरवारा में बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री की गैरमौजूदगी पर कलेक्टर श्री यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सी.एच.ओ. द्वारा भी शिविर में विलंब से पहुंचने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।


ग्राम पंचायत कुम्हरवारा में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें सर्वाधिक 25 आवेदन बीपीएल सूची मे नाम जोड़ने के मिले। वहीं प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के 5 आवेदन, समग्र आई-डी में नाम जोड़नें के 3 आवेदन और पीएम किसान सम्मान निधि के 8 आवेदन मिले। वहीं नक्शा बटांकन हेतु 2 आवेदन मिले तथा दो लोगों के वाहनों के लर्निंग लाइसेंस भी मोके पर बनाकर दिए गए। इसके अलावा खाद्यान्न पर्ची व मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बंटवारा के एक-एक आवेदन शिविर के दौरान प्राप्त हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री पांडेय ने अपने संबोधन मे कहा कि आम जनता की मदद के लिए और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरा जिला प्रशासन और सरकार जनता के साथ खड़ी है। शिविर में योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। विधायक श्री पांडेय ने कहा कि बहोरीबंद के चहुंमुखी विकास के लिए जिला प्रशासन का सदैव साथ मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा मे केवल सरकारी कर्मियों को ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को भी दायित्व निभाना होगा।
*आमजन के बीच बैठे कलेक्टर*
कुम्हरवारा जनकल्याण शिविर मे बने ऊंचे मंच पर लगी कुर्सियों पर न बैठकर कलेक्टर श्री यादव ने कुर्सियों मे बैठे लोगों के बीच अपनी कुर्सी लगवाकर खुद बैठकर बड़े धैर्य और आत्मीयता से लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। शिविर मे कलेक्टर के पास पहुंचे विधायक भी बाद में मंच पर न बैठकर कलेक्टर के बगल मे ही बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया।
*वृद्ध महिलाओं से मिलने जा पहुंचे कलेक्टर और विधायक*
आयुष्मान कार्ड बनवाने की उम्मीद में शिविर पहुंची 75 वर्षीय मरर्धी बरऊ तथा 80 वर्षीय सुहागरानी लक्ष्मण सिंह निवासी कुम्हरवारा यहां आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहुंचीं थी। बताया गया कि हाथ की रेखाओं खिच जाने के कारण स्कैनर में फिंगर प्रिंट स्कैन नहीं होनें की जानकारी दिये जानें पर कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रयास कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान
*दिव्यांग रत्नेश को ट्राई साइकिल देने का दिया भरोसा*
कलेक्टर श्री यादव ने शिविर में पहुंचे 35 वर्षीय दौनों पैरों से अस्थिबाधित दिव्यांग रत्नेश सिंह गौड़ को ट्राईसायकल की मांग किये जाने पर उसे शीध्र ही ट्रायसायकल दिलानें का भरोसा दिलाया। अपने पिता के साथ शिविर में पहुंचे दिव्यांग रत्नेश ने बताया कि उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 600 रूपये प्रतिमाह और शसकीय उचित मूल्य दुकान से निःशुल्क खाद्यान मिलता है जिससे परिवार के उदर पोषण की समस्या नहीं हो रही है।
उन्होंने गांव मे उपलब्ध गर्भवर्ती महिलाओं के बारे मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता से जानकारी ली और उनके नियमित ए.एन.सी जांच आदि का कार्य संपादित करनें की हिदायत दी। यहां पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से माध्यमिक शाला कुम्हरवारा में शिक्षकों के पदस्थापना की जरूरत बताई जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने एस.डी.एम श्री राकेश कुमार चौरसिया को इस दिशा में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*पटी कला शिविर*
कलेक्टर श्री यादव ग्राम पटीकला पहुंचकर यहां के शिविर में भी शामिल हुए और शिविर में प्राप्त 35 आवेदन पत्रों के संबंध मे अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। यहां पात्रता पर्ची बनाने के लिए सर्वाधिक 21 आवेदन और श्रम विभाग के संबल कार्ड बनाने के 4 आवेदन सहित कल्याणी पेंशन योजना और वृद्धावस्था पेंशन के तीन-तीन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, गरीबी रेखा के कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित एक – एक आवेदन प्राप्त हुए।
यहां आर.टी.ओ. विमलेश गुप्ता ने स्वयं मौजूद रहकर चार लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं। इस दौरान एस.डी.एम, सीईओ जनपद अभिषेक सिंह, सी.डी.पी.ओ सतीश पटेल और तहसीलदार गौरव पांडेय सहित नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे




