शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरिया मैं विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी प्रदान की गई।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरिया मैं विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी प्रदान की गई।
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरिया में आयोजित मेघावी छात्र छात्रा को मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री मोहन यादव जी के निर्देशानुसार विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्र उर्मिला सिंह पिता माधव सिंह निवासी अतरिया ने 73% अंक और छात्र अजय सिंह पिता लंबू सिंह सर्रा 66.6 अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
दोनों कक्षा 12वीं संकाय के विद्यार्थी है। इस दौरान दोनों छात्र एवं छात्रा को शासन की योजना के तहत बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी सरपंच ताराबाई महोबिया विद्यालय प्राचार्य बृजेश गौतम एवं समस्त शाला स्टाफ और ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों विद्यार्थियों को शासन की योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रथम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से निश्चित ही छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा और आगे छात्र-छात्राएं इसी तरह मेहनत और लगन के साथ सफलता हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।




