प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में जिला अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आज रिवेम्वड पोर्टल पर जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यों की समीक्षा 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव की अध्यक्षता में जिला अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आज रिवेम्वड पोर्टल पर जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यों की समीक्षा

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु पंजीयन योजना के कार्यान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन सोमवार 23 सितंबर 2024 को समय सीमा की बैठक पश्चात् नवीन कलेक्ट्रेट सभागार कटनी में किया गया है।

बैठक में रिवेम्वड पोर्टल पर जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यों की समीक्षा। जन्म-मृत्यु पंजीयन अधिनियम सन् 1969 की धारा 13 (2) अनुसार विलंबित पंजीयन के संबंध मे अनुज्ञा, जन्म मृत्यु संबंधित प्रमाण पत्र जारी करने में उत्पन्न हो रही समस्याओं के संबंध में चर्चा। जिले में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में बढ़ती सी.एम. हेल्पलाईन के संबंध में चर्चा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से अप्राप्त मृत्यु के चिकित्सीय प्रमाणीकरण फॉर्म नं. 04 के विषय में चर्चा। नगर निगम,नगर परिषदों, समस्त ग्राम पंचायतों में विवाह पंजीयन की प्रगति के संबंध में चर्चा की जायेगी।

जिला रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु एवं जिला योजना अधिकारी पवन कुमार अहिरवार नें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकाक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटनी, विजयराघवगढ़ , बहोरीबंद, ढ़मरखेड़ा, रीठी और बड़वारा सहित स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम से एजेंडा अनुसार आयोजित बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन की माह जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक की माहवार प्रगति प्रतिवेदन सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होने का लेख किया है

Related Articles

Back to top button