कटनी एसडीएम की अध्यक्षता में नवरात्रि और दशहरा पर्व की तैयारियों के मद्देनजर बैठक आयोजित
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी एसडीएम की अध्यक्षता में नवरात्रि और दशहरा पर्व की तैयारियों के मद्देनजर बैठक आयोजित
कलयुग की कलम कटनी – आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मनाये जाने हेतु सभी आवश्यक इंतज़ामों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में इन त्यौहारों के दौरान जुलूस मार्गों में विद्युत और प्रकाश व्यवस्था, मार्गों की मरम्मत और साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, लाउड स्पीकर एवं कंट्रोल रूम, यातायात व्यवस्था और बैरिकेडिंग व्यवस्था, समय पर जुलूस शुरू करना एवं प्रतिमाओं को क्रमानुसार रखना, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, सुविधाजनक विसर्जन हेतु विसर्जन कुंडों की व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम और नशामुक्ति संबंधी कार्यवाही आदि के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक के दौरान तहसीलदार कटनी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटनी, माधवनगर, एन.के.जे., कुठला और रंगनाथनगर, नगर पालिक निगम के राजस्व अधिकारी, एमपीईबी के सहायक यंत्री, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और कटनी दशहरा महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद थे




