Blogमध्यप्रदेश
		
	
	
बांधवगढ़ में कुएं में मृत मिला तेंदुआ का शव, जांच में जुटा प्रबंधन
Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki report

उमरिया- बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बटूरा बाह पीएफ 628 के नजदीक महरोई गांव के खोलसाहार के राजस्व क्षेत्र में बिना मुंडेर के कुएं में तेंदुआ का शव मिला है। संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है। सहायक संचालक बीएस उप्पल ने बताया कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा।
 
				 
					
 
					
 
						


