अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई आबकारी अधिनियम के कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम से राकेश यादव

अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई आबकारी अधिनियम के कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम कटनी – जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद के अंतर्गत ग्राम अमोच, निमास, हथियागढ़, इमलीगढ़, गुदरी, तिलहरी एवं घुघरा में दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि जांच टीम द्वारा इस कार्यवाही में कुल 68 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 62 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग 11 हज़ार 858 रुपए है। कार्रवाई द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
यह कार्यवाही आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद वृत प्रभारी, उप निरीक्षक अतुल कुटार और सैनिक प्रभुलाल सेन द्वारा की गई।




