Blog

मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने मृत्यु दावा प्रकरणों का निराकरण का रचा इतिहास- आर के सिंह सैनी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी के अथक प्रयास से मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी के सहयोग से पूर्ण मध्य प्रदेश के प्राप्त मृत्यु दावा प्रकरण में जीरो पेंडेंसी करते हुए अधिवक्ताओं के परिवारों के हित के सहयोग के लिए रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले आज तक मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के द्वारा यह मृत्यु दावा प्रकरण को पेंडिंग में रखा गया था,मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी ने बताया की परिषद को अब तक प्राप्त सभी मृत्यु दावा प्रकरण 31/12/2024 से पहले निपटारा किया जा चुका है, व कुछ मृत्यु दावा प्रकरण बचे हैं जिसमें कमियां प्राप्त की गई है उन्हें निर्देशित किया जा चुका है की वर्ष 2024 मे प्राप्त मृत्यु दावा प्रकरणों में जो कमी पाई गई है उन्हें पुनः भरकर परिषद को प्रेषित करें साथी उन्होंने बताया कि कटनी व आसपास के जिलों में जिन अधिवक्ता परिवारों के प्रकरणों में कोई भीं कमी है तो वह तुरंत कटनी जिला शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बाजाज से संपर्क करें ताकि फॉर्म को भरकर परिषद जबलपुर कार्यालय तक प्रेषित किया जा सके। शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने बताया की मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी व परिषद के पदाधिकारी सभी अधिवक्ताओं के हितार्थ से कार्य कर रहे हैं, उसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी परोहा, एडवोकेट सनत परोहा,आर के यादव,राजेश सिंह, नीरज चतुर्वेदी, अरविन्द पांडेय,अक्षय बजाज,अंतु पांडेय,कहकशां मंसूरी,समर सैनी,विक्रांत सैनी,हिमांशु शर्मा, कमलापति तिवारी, विपिन चक्रवर्ती,मंगलजीत सिंह,परिधि आर्या,फातमा खातून, रौशनी पटेल, पूनम पटेल,श्रीकांत श्रीवास्तव, अनुभव रावत, गौरव खाम्पारिया,यशपाल सिंह राजपूत,अभिषेक सोनी, आयुष सोनी, मनु साहू, निगार सुल्ताना, माहि विश्वकर्मा, सुलेखा पटेल, शीतल पटेल, सभया दुबे, अनुराग गुप्ता, अभिनेष नामदेव,वसीम खान, आकाश बर्मन,संदीप, नमन तिवारी, अनुज पटेल, संदीप तोमर, अभिषेक तिवारी, उमंग खरे, राहुल तोमर, विष्णु मिश्रा, अनिकेत जायसवाल, अभिषेक पटेल अधिवताओ ने सैनी जी व सम्पूर्ण बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button