
भोपाल- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 28 मार्च शुक्रवार दोपहर 1 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। जो स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल rskmp.in पर जाकर डायरेक्ट चैक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं के स्टूडेंट अपने रोल नंबर या फिर समग्र आईडी के माध्यम से रिजल्ट पता कर सकते हैं।
आप अपना रिजल्ट rskmp.in की साइट पर जाकर डायरेक्ट देख सकते हैं। एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं रिजल्ट जिलावार, विकासखण्डवार के साथ ही शालावार भी जारी किया है। कक्षा 5 में 92.70 फीसदी रहा रिजल्ट, तो कक्षा 8 में 90.02 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।






