भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर में बड़े धूमधाम से निकाली गई,जय जय परशुराम के गूंजे जयकारे उमरियापान में हुआ भव्य आयोजन,भगवान की जीवान्त झांकी आकर्षण का केन्द्र रही
कलयुग की कलम से राकेश यादव

भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर में बड़े धूमधाम से निकाली गई,जय जय परशुराम के गूंजे जयकारे उमरियापान में हुआ भव्य आयोजन,भगवान की जीवान्त झांकी आकर्षण का केन्द्र रही
कलयुग की कलम उमरिया पान – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया पर ब्राम्हण समाज के द्वारा उमरियापान में बुधवार को बड़े ही धूमधाम से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।


परशुराम शिष्य मंडल के सभी सदस्य उमरियापान के बड़ी माई मन्दिर में एकजुट हुए। देरशाम यहाँ से शोभायात्रा शुरू हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः बडी माई मंदिर पहुचीं।जहा शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान परशुराम,भगवान श्रीराम और लक्ष्मण कुमार एवं राधा कृष्ण की जीवांत झांकिया शामिल रही।उत्तरप्रदेश अयोध्या धाम हनुमान कुटी के संत श्रीराम दास महाराज भी शोभायात्रा में रथ पर सवार रहे। कार्यक्रम के दौरान भरभरा आश्रम से संत बनवारी दास महाराज भी पहुँचे। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की झांकियों का स्वागत किया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण कर नृत्य करते कलाकारों की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में शामिल विप्रजन जय जय परशुराम और जय श्री राम के जयकारे लगाए।वहीं करौंदी आश्रम सहित आसपास के विप्रजन वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए चलते रहे। शोभायात्रा के दौरान युवा विप्रजन बैंड बाजों और डीजे साउंड की धुन पर नाचते रहे।भगवान परशुराम की शोभायात्रा में शामिल विप्रजनों के लिए जगह जगह स्टॉल लगाकर शीतल पेयजल वितरण किया गया। शोभायात्रा के बड़ी संख्या में क्षेत्र के विप्र ब्राम्हणजन उपस्थित रहे।




