मध्यप्रदेश

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उमरिया पान में माता रानी की विशाल चुनरी यात्रा 7 अक्टूबर दिन सोमवार प्रातः 7:30 बजे निकाली जाएगी सभी माता के भक्त पहुंचकर चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर पुन्य लाभ अर्जित करें 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उमरिया पान में माता रानी की विशाल चुनरी यात्रा 7 अक्टूबर दिन सोमवार प्रातः 7:30 बजे निकाली जाएगी सभी माता के भक्त पहुंचकर चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर पुन्य लाभ अर्जित करें 

कलयुग की कलम उमरिया पान -शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में विशाल चुनरी शोभा यात्रा माता रानी के भक्तों के द्वारा निकाली जा रही है माता रानी भक्त प्रमोद असाटी में बताया कि 7अक्टूबर दिन सोमवार सुबह 7-30 से बड़ी माई मंदिर मचखंडा मुहल्ला उमरिया पान से प्रारम्भ होगी चल समारोह कटरा बाजार, चंढी माता, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौंक से होते हुए बड़ी माई मंदिर में चुनरी चढाई जायेगी एवं दूसरी चुनरी शोभा यात्रा बड़ी माई मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौंक से होते हुए चल समारोह झंडा चौंक, न्यू बस स्टैंड ,बाबली हनुमान मंदिर मार्ग से होते हुए चंढी माई मंदिर बानी समाज महाकाली दुर्गा उत्सव समिति उमरिया पान में चढाई जायेगी

आप सभी ग्राम के नगर वासी एवं क्षेत्र  के क्षेत्र वासियों एवं भक्तों से अपील है समय पर पहुंचकर माता की चुनरी यात्र सम्मिलित होकर  पुन्य लाभ अर्जित करें  7 अक्टूबर दिन सोमवार सुबह 7-30 बजे बड़ी माई मंदिर मचखंडा मुहल्ला उमरिया पान पहुंच कर चुनरी शोभा यात्रा में शामिल होकर माता रानी के कृपा के पात्र बने पिछले वर्ष भी विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई थी जिसमें सभी माता रानी के भक्त बुजुर्ग महिलाएं युवा बच्चों ने उत्साह पूर्वक चुनरी यात्रा में सम्मिलित हुए थे

निवेदक-प्रमोद असाटी

Related Articles

Back to top button