Blog

कटनी जिले के रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कैना बीट के पास खेत के समीप मृत मिला तेंदुआ, मौत का पता लगाने में जुटे अधिकारी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी /रीठी- कटनी जिले के रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैना बीट के मुहार हार में जल गुड़ा नाला के समीप बुधवार सुबह एक तेंदुआ का शव मिला है। तेंदुआ के शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन परिक्षेत्र कार्यालय रीठी व जिले के अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की है। शाम को जबलपुर से पहुंची डाग स्क्वायड की टीम ने भी देर शाम तक तेंदुआ की मौत के सुराग खंगालती रही। अधिकारियों के निर्देशन में मृत मिले तेंदुआ का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। देर शाम तक वन विभाग की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी रही, लेकिन यह नहीं पता लगा पाई कि किन कारणों के चलते तेंदुआ की मौत हुई है। जहां पर तेंदुआ मृत मिला है समीप से ही बिजली का 11 हजार केवी तार भी निकला हुआ है, वहीं राजस्व सीमा होने से वन विभाग तेंदुए की मौत को संदिग्ध मान रहा है। ग्रामीण का कहना है कि शिकारियों द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार के लिए 11 केवी के तार से करंट फैलाया जाता था, जिसकी चपेट में आने से कई पालतू जानवरों की भी जान जा चुकी है। वन विभाग की कैना बीट में जमकर मनमानी की जा रही है। साथ ही विभाग की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल का कहना है कि पूरी टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

कैना बीट के पास खेत के समीप में तेंदुआ मृत मिला है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डॉग स्क्वॉयड भी जांच की गई है। गुरुवार को डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएम किया जाएगा। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गौरव शर्मा, डीएफओ कटनी

Related Articles

Back to top button