प्रशासन

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय तिलक कॉलेज कटनी में कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ, नये मतदाताओं को प्रदान किए पहचान पत्र

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी – हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘ 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को यह शपथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने दिलाई। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी किया और नव मतदाताओं को निर्वाचन परिचय पत्र भी भेंट किए।

इसके पहले कलेक्टर श्री अवि प्रसाद सहित अधिकारियों ने मां सरस्वती की पूजा कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उपस्थित अधिकारियों द्वारा मतदाता दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जिले के मतदान केन्द्रों, मतदाता और नवीन मतदाताओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नवीन मतदाताओं से मतदाता सूची मे नाम जुडवानें की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय की छात्रा वंदना सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वरचित गीत पेश किया।

नए मतदाताओं को भेंट किए ईपिक कार्ड

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को पहचान पत्रों का वितरण किया। साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, प्राध्यापक डॉ आर.पी.सिंह सहित बडी संख्या में छात्र – छात्रा एवं जिला प्रशासन के जिला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button