14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शासकीय तिलक कॉलेज कटनी में कलेक्टर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ, नये मतदाताओं को प्रदान किए पहचान पत्र
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
कटनी – हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।‘‘ 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को यह शपथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने दिलाई। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी किया और नव मतदाताओं को निर्वाचन परिचय पत्र भी भेंट किए।
 इसके पहले कलेक्टर श्री अवि प्रसाद सहित अधिकारियों ने मां सरस्वती की पूजा कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उपस्थित अधिकारियों द्वारा मतदाता दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जिले के मतदान केन्द्रों, मतदाता और नवीन मतदाताओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नवीन मतदाताओं से मतदाता सूची मे नाम जुडवानें की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय की छात्रा वंदना सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वरचित गीत पेश किया।
इसके पहले कलेक्टर श्री अवि प्रसाद सहित अधिकारियों ने मां सरस्वती की पूजा कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उपस्थित अधिकारियों द्वारा मतदाता दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही जिले के मतदान केन्द्रों, मतदाता और नवीन मतदाताओं के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नवीन मतदाताओं से मतदाता सूची मे नाम जुडवानें की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय की छात्रा वंदना सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वरचित गीत पेश किया।

 
				 
					
 
					
 
						


