प्रशासन
देर रात VIP रोड भोपाल में एक दौड़ती कार में अचानक लगी आग, बच्चों सहित परिजनों ने कूदकर बचाई अपनी जान, देखें वीडियो..
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
भोपाल- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP रोड पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क पर दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई, जो देखे ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चलती कार में जैसे ही धुआं उठा तो चालक ने कार रोककर उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि कार में बच्चे समेत परिवार सवार था। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायास लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तक जल चुकी थी।
बताया जा रहा है कि कार में आग लगने की घटना शुक्रवार देर रात 1 बजे के बाद की है। VIP रोड से कार सवार परिवार लालघाटी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक स्विफ्ट कार से धुआं उठने लगा, जिसे देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार रोकी और पूरे परिवार को लेकर कार से बाहर आ गया। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोगों में एक व्यक्ति, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल था, जो आग भड़कने से एन पहले सुरक्षित कार से बाहर आ गए। फिलहाल, पुलिस की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
सामने आया कार में आग लगने का वीडियो
कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फतेहगढ़ फायर स्टेशन की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। घटना की वजह से रात होने के बावजूद वीआईपी रोड पर जाम लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।




