उमरिया पान पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
मध्य प्रदेश कटनी-उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के विरुद्ध थाना स्टाफ के साथ मिलकर की बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आदेश करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देश में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सलीमानाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में दिनांक 1.12.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम भनपुरा कला में नहर के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति शराब रखे हुए बेचने की फिराक पर था
 मुखबिर की सूचना पर तत्काल उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय स्टाफ के साथ मुखबिर के बताएं अनुसार स्थल के लिए रवाना होकर ग्राम परसवारा नदी पुल के पास साक्षी पुष्पेंद्र दाहिया पिता सुरेश प्रसाद दाहिया उम्र 36 मान निवासी ग्राम गौरैया मोहल्ला सिहोरा जिला जबलपुर एवं मोहनलाल पिता वीरेंद्र कुमार चौरसिया उम्र 36 साल निवासी उमरिया पान जंगल चौकी के पास थाना उमरिया पान जिला कटनी के ग्राम भानपुर कला मे नहर के पास झाड़ियों में शराब छुपा कर रखा हुआ था सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुछ भरा हुआ दिखाई दिया तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने राहगीरों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम इंद्र कुमार बर्मन पिता जयप्रकाश बर्मन उम्र 25 साल निवासी ग्राम टोला थाना उमरिया पान जिला कटनी का होना बताया जिसके पास कब्जे में झाड़ियां की आड़ में छुपा कर रखी दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों को चेक किया गया तो बोरी के अंदर कार्टून में देसी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव रखी पाई गई कार्टून में देसी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव कुल 400 पावदेसी शराब बरामद की गई इसके संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिला इसके उपरांत पंचनामा तैयार कर आरोपी इंद्र कुमार बर्मन के कब्जे से मुताबिक जपतीपत्र 400 पावदेसी शराब प्लेन व मसाला कुल कीमत ₹40000 की जप्त कर
मुखबिर की सूचना पर तत्काल उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय स्टाफ के साथ मुखबिर के बताएं अनुसार स्थल के लिए रवाना होकर ग्राम परसवारा नदी पुल के पास साक्षी पुष्पेंद्र दाहिया पिता सुरेश प्रसाद दाहिया उम्र 36 मान निवासी ग्राम गौरैया मोहल्ला सिहोरा जिला जबलपुर एवं मोहनलाल पिता वीरेंद्र कुमार चौरसिया उम्र 36 साल निवासी उमरिया पान जंगल चौकी के पास थाना उमरिया पान जिला कटनी के ग्राम भानपुर कला मे नहर के पास झाड़ियों में शराब छुपा कर रखा हुआ था सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुछ भरा हुआ दिखाई दिया तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने राहगीरों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम इंद्र कुमार बर्मन पिता जयप्रकाश बर्मन उम्र 25 साल निवासी ग्राम टोला थाना उमरिया पान जिला कटनी का होना बताया जिसके पास कब्जे में झाड़ियां की आड़ में छुपा कर रखी दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों को चेक किया गया तो बोरी के अंदर कार्टून में देसी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव रखी पाई गई कार्टून में देसी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव कुल 400 पावदेसी शराब बरामद की गई इसके संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिला इसके उपरांत पंचनामा तैयार कर आरोपी इंद्र कुमार बर्मन के कब्जे से मुताबिक जपतीपत्र 400 पावदेसी शराब प्लेन व मसाला कुल कीमत ₹40000 की जप्त कर
धारा 34( 2)आबकारी अधिनियम 109भा द वि के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज में एक आरोपी अमित सिंह ठाकुर फरार है
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि सिद्धार्थ राय कार्यवाहक प्रआर 228 योगेंद्र सिंह राजपूत आरक्षक क्रमांक 292 अजय तिवारी आरक्षक क्रमांक 264 मुवेल मोबाइल की विशेष भूमिका रही
 
				 
					
 
					
 
						


