मध्यप्रदेश

51 फीट ऊंची महाकाली की प्रतिमा में लगी भयंकर आग, जलकर खाक- देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

51 फीट ऊंची महाकाली की प्रतिमा में लगी भयंकर आग, जलकर खाक- देखें वीडियोनवरात्र पर एक ओर जहां माता रानी के जयकारों से पूरा शहर गूंज रहा था, वहीं पिछले पांच दिनों देवी पंडालों में हो रही दुर्घटनाओं की गूंज ही सुनाई दे रही है। पहले कछपुरा स्थित माता महाकाली की प्रतिमा खंडित होने की खबरों ने श्रद्धालुओं को हतोत्साहित किया, अब महाकाली माता की एक अन्य प्रतिमा में आग लगने की घटना से मन द्रवित हो गया है। देर रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बरेला ग्राम के बम्हनी गांव में जिले की सबसे ऊंची 51 फीट की प्रतिमा में देर रात आग लग गई। आग को जब तक रोकने के प्रयास होते तब तक आग ने इतना भयंकर फैली की कुछ ही पलों में उसने रौद्र रूप धर लिया और समूचे पंडाल को गिरफ्त में ले लिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक प्रतिमा पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। समिति प्रबंधन ने बताया पंडाल के पास मधुमक्खियों का छत्ता बन गया था। जिन्हें भगाने के लिए आग जलाई गई थी। इसी आग की चिंगारियों ने पंडाल के कपड़ों में आग पकड़ ली और कुछ ही क्षणों में यह आग माता की प्रतिमा पर पहुंची और चुनरी, माला आदि में लग गई। वहां खड़े लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Related Articles

Back to top button