प्रशासन

KKK NEWS सिलपरा नदी में मगरमच्छ निकलने से बिछिया ग्राम के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल            

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सिलपरा नदी में मगरमच्छ निकलने से बिछिया ग्राम के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल

   वन विभाग की टीम भी बेरंग लौटी,पकड़ने में नही मिली सफलता

     मध्य प्रदेश कटनी- उमरियापान । ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बिछिया की खेतो से लगी सिलपरा नदी के पडुआ डेम के पास मगरमच्छ ने डेरा जमाए हुआ है । जिससे पूरे गांव में दहसत का माहौल व्याप्त है,क्योकि नदी खेतो के किनारे है सिंचाई करने वाले किसानों में लगातार भय का वातावरण बना हुआ है । ग्राम के उपसरपंच विराट पांडेय की सूचना पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर मोहम्ममद खालिद खान अपनी टीम के साथ पहुंचे,लेकिन उन्हें केवल मगरमच्च के निशान मिले,मौके में ग्रामीणों ने बताया कि हल्की धूप होने पर वह पानी से निकलता है और धूप सेंकता है आसपास मवेसी भी पानी पीने उसी जगह से जाते है जिससे उनकी सुरक्षा भी खतरे में है,कई ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की फ़ोटो भी मोबाईल के माध्यम से ली ।

इसके अलावा वन बिभाग द्वारा बताया गया कि डैम में नहर का पानी आता है जिससे अधिक पानी होने के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही,एवम वन विभाग ने ग्रामीणों को हिदायत भी दी कि उक्त स्थान के आसपास नहाने न जाये और न मवेशियों को चरने दे पानी कम होते ही रेस्क्यू किया जाएगा । इसके अलावा बरगी नहर से लगे सभी ग्रामो को सूचित किया कि नहर से पर्याप्त दूरी बनाए रखे ।

मौके में उपसरपंच विराट पांडेय, डिप्टी रेंजर मोहम्मद खालिद, त्रिवेणी जोतकी, लकी पांडेय, राजा कोल, प्रकाश चंद पांडे एवं आसपास के ग्रामीण  लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button