Blog

KKK NEWS डीसी ने प्रस्फुटन समितियों की किया समीक्षा, बीसी ने सक्रियता से कार्य करने दिए निर्देश धरवारा सेक्टर के सरसवाही में सेक्टर बैठक व सहप्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

डीसी ने प्रस्फुटन समितियों की किया समीक्षा, बीसी ने सक्रियता से कार्य करने दिए निर्देश धरवारा सेक्टर के सरसवाही में सेक्टर बैठक व सहप्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश

उमरियापान:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली नवांकुर संस्था इमलिया के द्वारा धरवारा सेक्टर के सरसवाही गांव में सेक्टर बैठक व सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला समन्वयक ड़ॉ. तेजसिंह केशवाल ने प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से क्रमवार उनके कार्यों की समीक्षा की।विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने समिति सदस्यों को ग्राम में सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के हनुमंत प्रसाद शुक्ला ने लोंगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।इस मौके पर सेक्टर प्रभारी कोदुलाल हल्दकार,प्रस्फुटन समिति सदस्य शारदा प्रसाद बेन, बिहारी लाल यादव, रमेश सिंह,,नरेश सिंह,लक्ष्मण सिंह, पूरन विश्वकर्मा, मुकेश यादव, दीपक रैदास सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

विवेकानंद की मनाई जयंती:- सरसवाही में सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट्स और प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। समाजसेवी मंगल साहू और कटनी बीसी बालमुकुंद मिश्रा ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।बीएसडब्ल्यू की छात्रा आकांक्षा मौर्य ने सूर्यनमस्कार और प्राणयाम कराया।इस मौके पर सेक्टर प्रभारी कोदुलाल हल्दकार,परामर्शदाता सुमित सिंह ठाकुर,सीएमसीएलडीपी स्टूडेंट्स अनामिका मौर्य,नीलम मौर्य, स्वप्निल विश्वकर्मा, आकांक्षा मौर्य, कल्पना हल्दकार,नीलम सिंह, सुधीर सिंह, आकाश सिंह, आशु दुबे आगनवाड़ी कार्यकर्ता संजो पटेल,रानी मिश्रा सहित अन्य की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button