KKK NEWS बस-ट्रक चालकों की हड़ताल:हिट एंड रन मामले में लाए गए नए कानून का ड्राइवरों ने किया विरोध, परेशान होते रहे यात्री
कलयुग की कलम से राकेश यादव
बस-ट्रक चालकों की हड़ताल:हिट एंड रन मामले में लाए गए नए कानून का ड्राइवरों ने किया विरोध, परेशान होते रहे यात्री
मध्य प्रदेश कटनी-हिट एंड रन मामले में लाए गए नए कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने सोमवार को हड़ताल प्रदर्शन किया। इस दौरान न तो बसों के चालकों ने बस चलाई और न ही ऑटो रिक्शा, लोडर, ट्रक के चालकों ने वाहन चलाए। सभी ड्रायवर हिट एंड रन मामले को लेकर लाए गए नए कानून का विरोध कर रहे हैं।
परिवहन सेवाओं से जुड़ी हड़ताल ने न्यू ईयर के पहले दिन सोमवार को शहर वासियों को हलाकान कर दिया टैंकरों की हड़ताल के चलते जबलपुर डिपो से पेट्रोल डीजल की सप्लाई बाधित हो गई सोमवार को जिले भर में पेट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की लंबी कतार लगी रही कुछ पेट्रोल पंपों पर स्टॉक खत्म होने की सूचना भी चसपा की गई पंप संचालकों ने बताया कि हड़ताली ड्राइवर द्वारा जगह-जगह वाहन को रोककर वाहन चालकों को जबरन उतार लिया जाता है जिसके चलते पेट्रोल डीजल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं कई लोग पेट्रोल खत्म वाहन पैदल लेकर सड़कों पर चलते नजर आए कई जगह खबरें आई कि पेट्रोल के दाम 140 से 160 रुपए लीटर तक ब्लैक में बेचा गया आम आदमी पूरी तरह नए वर्ष में परेशान रहा




