KKK NEWS टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल मडेरा कॉलोनी मोड़ पर हुई घटना, टैंकर को जब्त कर पुलिस ने किया कार्रवाई
कलयुग की कलम से राकेश यादव
टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल मडेरा कॉलोनी मोड़ पर हुई घटना, टैंकर को जब्त कर पुलिस ने किया कार्रवाई
मध्य प्रदेश कटनी-टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार दंपति दूर जाकर गिरे घटना मडेरा कॉलोनी मोड़ पर हुई घटना, के बाद टैंकर चालक ने वहां से टैंकर लेकर उमरिया पान की ओर भागा जैसे मडेरा कोटवार विक्की दहिया ने पीछा कर पकड़ कर उमरिया पान पुलिस को सूचना दी इसके उपरांत उमरियाा पान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टैंकर को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया
उमरियापान थाना क्षेत्र के मडेरा कॉलोनी मोड़ पर एक टैंकर चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। घटना में दोनों को चोटें आईं हैं।
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवरी बिछिया निवासी राजेश कोल (35) अपनी पत्नि सरिता कोल (30) को बाइक से लेकर कुदवारी गांव अपनी सास का इलाज करने के लिए आ रहा था जो कि।ढीमरखेड़ा की तरफ से आ रहे डीजल पेट्रोल के टैंकर क्रमांक एमपी- 20 -एचबी -4866 के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सहित दोंनो सड़क पर गिर गए। जिससे चोटें आई।थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।




