प्रशासन

KKK NEWS साजिश रचकर भाई ने किया सगे भाई की हत्या जंगल में गढ्ढा खोदकर निकाली युवक की लाश,पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,करीब एक महीने से लापता था युवक,प्रकरण में उलझे घर की लोग 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

साजिश रचकर भाई ने किया सगे भाई की हत्या जंगल में गढ्ढा खोदकर निकाली युवक की लाश,पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,करीब एक महीने से लापता था युवक,प्रकरण में उलझे घर की लोग

उमरियापान:- उमरियापान थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने जीजा व अन्य लोगों की मदद से अपने ही सगे बड़े भाई की साजिश रचकर हत्या कर दी है।जिस युवक की हत्या की गई वह बीते करीब एक महीने से लापता था।हत्या करने के बाद भाई ने अन्य लोगों की मदद से लाश को जंगल में ठिकाने लगाया। सोमवार को थाना क्षेत्र के ढीमरखोह जंगल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लाश बोरे पन्नी से लिपटी हुई जमीन के अंदर गढ़ी हुई थी। हत्यारे की निशानदेही पर युवक की लाश को गढ्ढे से बाहर निकलवाया गया।

थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि उमरियापान निवासी अमन उर्फ पंडा मिश्रा (25) बीते कई दिनों से लापता था। जिस दुकान पर वह काम करता था दो दिन पहले दुकानदार ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया। पूछताछ के दौरान अमन मिश्रा के छोटे भाई ने बताया कि वह साजिश रचकर अन्य लोगों के साथ अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है।जिसे वह अन्य लोगों की मदद से जंगल में गढ्ढा खोदकर दबा दिया है।पुलिस ने यह सुना तो हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।सोमवार को जबलपुर एफएसएल अधिकारी ड़ॉ. नीता जैन,उमरियापान नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी,उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान सहित पुलिस कर्मी घटना स्थल तक पहुँचे।कुदवारी और गढ़मास के बीच ढीमरखोह के जंगल से पुलिस ने लाश को गढ्ढे से बाहर निकलवाया। एफएसएल अधिकारी और पुलिस की कार्रवाई के बाद लाश का उमरियापान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्यारे भाई की निशानदेही पर युवक की लाश को निकाला गया। लाश कपड़े पन्नी और बोरे में बंद थी।लाश आधी गल चुकी थी। बदबू भी आने लगी थी। पुलिस ने मामले से जुड़े आधा दर्जन से अधिक अन्य संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या गोली मारकर और जराही से गला रेतकर की गई थी।पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले पर जांच शुरू कर दिया है।देर रात उमरियापान पहुँचे स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया युवक की हत्या के मामले उसके ही घर के लोग भी शामिल है। मामले की लेकर पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button