आस्थामध्यप्रदेश
		
	
	
झंडा चौक में उस्ताद मित्र मंडली के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, प्रसाद पाने उमड़ी भीड़
कलयुग की कलम से राकेश यादव

झंडा चौक में उस्ताद मित्र मंडली के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, प्रसाद पाने उमड़ी भीड़
कलयुग की कलम उमरिया पान -चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रही। सुबह श्रद्धालुओं ने मातारानी को अठवाई अर्पित किया। सुख समृद्धि की कामना की। शाम के समय में भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उमरियापान के झंडा चौक मुख्य मार्केट में रविवार को अष्टमी पर अभिषेक चौरसिया उस्ताद मित्र मंडली के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
 माताएं बहनें युवाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं सहित राहगीरों ने मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण में सौरभ चौरसिया, संदीप चौरसिया,स्वतंत्र चौरसिया,लकी चौरसिया, प्रयाग, सोनू, शिवा सहित अन्य साथियों ने सहयोग किया।
माताएं बहनें युवाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं सहित राहगीरों ने मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण में सौरभ चौरसिया, संदीप चौरसिया,स्वतंत्र चौरसिया,लकी चौरसिया, प्रयाग, सोनू, शिवा सहित अन्य साथियों ने सहयोग किया।
 
				 
					
 
					
 
						


