प्रशासनमध्यप्रदेश

खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 समर्थन मूल्य पर धान ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ पंजीयन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 समर्थन मूल्य पर धान ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ पंजीयन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर

कलयुग की कलम कटनी-खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की समयावधि 19 सितम्बर 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है। जिसमें एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन हेतु शुल्क राशि प्राप्त करने के संबंध में निर्देशानुसार प्रति पंजीयन के लिए राशि 50 रूपये से अधिक शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, इस प्रकार प्रति पंजीयन के लिए राशि 50 रूपये से अधिक निर्धारित नहीं किया जायेगा। जारी नीति के बिन्दु क्रमांक 05 के उपबिन्दु 5.1, 5.2, 5.3, 5.4 तथा 5.5 के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करानें के निर्देश दिए है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिला समन्वयक समस्त एम.पी. ऑनलाइन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, निजी सायबर कैफे को सूचित किया है कि उक्त केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाये जाये। बैनर न्यूनतम 5×3 साईज का हो तथा यह बैनर स्वयं प्रतिष्ठान द्वारा अपने व्यय पर लगाया जाए, तथा डीएसओ लॉगइन हेतु आवेदन प्रेषण करने के पूर्व प्रत्येक एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियो द्वारा संचालित साइबर कैफे के प्रबंधको द्वारा उपार्जन की वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/home.aspx पर जानकारी पूर्ण रूप से सही स्पष्ट भरी जाए तथा संलग्न किये जा रहे शपथ पत्र कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करें।

किसान पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान पत्रों का समुचित परीक्षण कर उनका रिकार्ड अनिवार्य रूप से रखा जाएगा इसलिए प्रत्येक किसान से आवश्यक दस्तावेज स्पष्ट प्राप्त करने के निर्देश अधीनस्थ एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा सचालित साइबर कैफे के प्रबंधकों को देने हेतु कहा गया गया है। सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वनपट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगा तथा उक्त श्रेणी का पंजीयन एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर नहीं करानें के निर्देश दिए गए है। 

Related Articles

Back to top button