Blogमध्यप्रदेश

आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं आपात परिस्थिति से निपटने के लिए कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने पुलिस लाइन में करवाई बलवा मॉक ड्रिल

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को त्योहारों में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने सहित आपात स्थिति ने निपटने के लिए बलवा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉकड्रिल एसपी अभिजीत रंजन की मौजूदगी में हुई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, डीएसपी आजाक प्रभात शुक्ला, एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह की उपस्थिति में बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गई।
बलवा मॉक ड्रिल में शहर में पदस्थ समस्त थाना, चौकी प्रभारी एवं देहात के थाना प्रभारी, थानों के बल के साथ एवं रक्षित केन्द्र प्रभारी भी बल के साथ उपस्थित रहीं। एसपी ने बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने शांति पूर्वक, सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराए जाने हेतु आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया, यह एक तरह का अभ्यास है, इसके साथ ही आपके द्वारा विस्तृत रूप से बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी साथ ही अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है, केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढऩा है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है।
मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं बज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाए गए। सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक ने आदेशित किया गया कि हमेशा थाने के शासकीय वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस रहे एवं सायरन, पीए सिस्टम सिस्टम चालू हालत में हो सुनिश्चित करें, नियमित रूप से सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अनुभाग के शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं।

Related Articles

Back to top button