कटनी पुलिस की देर रात तक कांबिंग गश्त,जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 38 स्थाई वारंटी और 59 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी पुलिस की देर रात तक कांबिंग गश्त,जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 38 स्थाई वारंटी और 59 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
कलयुग की कलम कटनी -पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में देर रात तक कांबिंग गश्त की गई। इस दौरान पुलिस टीमों ने वारंटी, निगरानीशुदा बदमाशों, और हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों की सघन चेकिंग की। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर निगरानी रखी।
कांबिंग गश्त के दौरान की गई कार्रवाई
कांबिंग गश्त के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 38 स्थाई वारंटी और 59 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, दो व्यक्तियों पर शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पुलिस टीमों ने वारंटी और निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों की सघन चेकिंग की और संदिग्धों से पूछताछ की।
क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर निगरानी
्पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर निगरानी रखी और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है।
पुलिस की मुहिम
पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। पुलिस इसके लिए लगातार काम कर रही है।




