अपार आई.डी बनाने के मामले मे कटनी जिला प्रदेश में तीसरे पायदान पर
कलयुग की कलम से राकेश यादव
अपार आई.डी बनाने के मामले मे कटनी जिला प्रदेश में तीसरे पायदान पर
कलयुग की कलम कटनी-वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी बनाने की श्रृंखला मे कटनी जिले के स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आटोमेटेड परमानेंट एकेडमी एकाउंट रजिस्ट्री अपार तैयार करने के कार्य में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा की जा रही निरंतर समीक्षा एवं निर्देश के बाद गति आई है। वर्तमान में कटनी जिला अपार आई जनरेट के मामले मे प्रदेश के तीन अग्रणी जिलों मे शामिल है। यहां के अब तक 1 लाख 24 हजार 98 छात्रों की अपार आई.डी जनरेट की जा चुकी है। इस प्रकार करीब 52 प्रतिशत छात्रों की अपार आई.डी बनाई जा चुकी है।
अपार आई.डी बनाने के मामले मे कटनी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जबकि बालाघाट पहले और पांर्ढुना दूसरे पायदान पर है। जिला परियोजना समन्वयक के.के.डेहरिया ने बताया है कि जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों की अपार आई.डी का कार्य प्रारंभ किया गया। बताया गया कि जिले मे कुल 2 लाख 39 हजार 61 छात्रों मे से 1 लाख 24 हजार 98 छात्रों की अपार आई.डी बनाई जा चुकी है जो कुल छात्रों का करीब 52 फीसदी है। जिले मे अभी भी 98 हजार 109 छात्रों की अपार आई.डी बनाने का कार्य प्रगति पर है। जिन्हे कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर जल्दी ही पूरा किया जा सकेगा।
 
				 
					
 
					
 
						


