कटनी जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने कटनी और ढीमरखेड़ा विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी – लोकसभा क्षेत्र शहडोल के मतदान दल मतदान केंद्रों में कुशलतापूर्वक पहुंच चुके हैं। गुरुवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने कटनी और ढीमरखेड़ा विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदाताओं और मतदान कर्मियों हेतु की गई बुनियादी आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत हिरवारा, पिपरिया और हीरापुर कोंडिया के मतदान केंद्र क्रमांक 123, 125, 124,126 ,122 ,127 और 121 और विकासखंड ढीमरखेड़ा और ढीमरखेड़ा, झिन्ना पिपरिया,भमका के मतदान केंद्र क्रमांक 229, 230 240 और 243 में बुनियादी सुविधाओं की जानकारी। मतदान केंद्रों में गर्मी को देखते हुए कूलर, विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई, टेंट ,पेयजल, मतदाताओं के लिए टोकन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं माकूल पाए जाने पर संतोष जताया और हिरवारा की सचिव सोनू वर्मन की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई।

मतदान कर्मियों से प्रारंभिक तैयारी के संबंध में चर्चा की, कहा बेस्ट ऑफ़ लक
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने मतदान कर्मियों से मतदान दिवस के एक दिन पूर्व की जाने वाली आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली। समाधान कारक उत्तर मिलने पर खुशी जताई और कहा बेस्ट ऑफ लक।

लोक सेवा केंद्र ढीमरखेड़ा पहुंचकर लिया गतिविधियों का जायजा




