प्रशासन
कटनी जिला पंचायत सीईओ ने ढीमरखेड़ा के मार सिहुंडी में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक निर्देश, वही आशा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने दिए निर्देश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी – सर्वोच्च प्राथमिकता देकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु डोर टू डोर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करें और पात्र हितग्राहियों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के साथ आधार और केवाईसी अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने मंगलवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम मार सिहुंडी में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। जिला सीईओ श्री गेमावत ने ढीमरखेड़ा और बड़वारा विकासखंड के चिन्हित आदिवासी बाहुल्य सात ग्राम पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से ग्राम पंचायत और ग्राम वार आयुष्मान कार्ड की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर जानकारी ली।
उन्होंने ऐसे PVTG हितग्राही जिनके नाम आयुष्मान कार्ड तैयार किये जाने हेतु प्रदर्शित नही हो रहे हैं, उन्हें सूचीबद्ध कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैगा और अन्य समुदाय के आयुष्मान कार्ड की हितग्राहियों से भी रूबरू चर्चा की। समीक्षा बैठक में आशा कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनीता उसरहटे को शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत के सचिवों से केंद्र और राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखें।

सीईओ ने आतिश मुन्नू और शकुंतला बाई से आवास पूर्ण कराने दी समझाइश
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपूर्ण आवास वाले हितग्राहियों अतीश मुन्नू और शकुंतला बाई के अपूर्ण आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से बातचीत कर शीघ्र आवास पूर्ण कराने की समझाइश दी। सीईओ ने आवास अपूर्ण रहने के संबंध में भी कारणों की जानकारी ली।

इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी, आवास प्रभारी अभिषेक भार्गव, सहायक यंत्री आनंद उसरटे, दीपक राहंगडाले, उमेश सोनी, राजीव चौदहा और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।





