प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत सीईओ ने पीएचई विभाग के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाई के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने शनिवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर नस्तियों के व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने शासकीय कार्यालय में कार्य की गुणवत्ता को बेहतर करने आम जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के दृष्टिकोण आवश्यक निर्देश पीएचई के अधिकारियों को दिए।

लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर करें ठोस कार्यवाही

जिला पंचायतके सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने सख्त लहजे में कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर असंतोष और नाराजगी प्रकट होती है। सभी अधिकारी फील्ड विजिट कर प्रॉपर मॉनिटरिंग करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। नागरिकों की समस्याओं को सचेत होकर जवाबदेही के साथ सुनकर तत्परता पूर्वक निराकरण हेतु परिणाम मूलक कार्रवाई करें। नागरिकों की समस्याएं प्राथमिकता से हल करने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।

उचित प्रबंधन से समय की बचत और फाइलों के निपटारे में होगी सुविधा

फाइलों के व्यवस्थित संधारण और बेहतर रखरखाव से फाइलों को ढूंढना नहीं पड़ेगा। फाइलें गुमेंगी नहीं और समय की बचत होगी। फाइलों के उचित प्रबंधन से अनावश्यक फाइलों का दबाव नहीं होगा। कार्यालय का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा दिखेगा। वर्क कल्चर डेवलप होने से अनावश्यक भटकाव की स्थिति नहीं होगी। ऐसे निर्देश सीईओ श्री गेमावत ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री के के डामोर और अधिक अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

शासकीय सेवकों के सेवा अभिलेखों को भी दुरुस्त रखें

जिला पंचायत के सीईओ ने निरीक्षण के दौरान शासकीय सेवकों के सेवा अभिलेखों और दस्तावेजों और व्यक्तिगत नस्तियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने लोक सेवकों के सेवा अभिलेखों को दुरुस्त रखते हुए अद्यतन प्रविष्टियां किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय कर्मियों के लंबित प्रकरणों पर तत्परतापूर्वक परिणाम मूलक कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button