प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले को मिली नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री नड्डा और मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में जबलपुर में हस्‍ताक्षरित हुआ अनुबंध

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी जिले को मिली नवीन मेडिकल कॉलेज की सौगात केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री नड्डा और मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में जबलपुर में हस्‍ताक्षरित हुआ अनुबंध जिला चिकित्‍सालय कटनी में दिखाया गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत अध्‍यक्ष, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम अध्‍यक्ष सहित कटनी वासी बनें ऐतिहासिक अवसर के साक्षी

कलयुग की कलम कटनी – केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में सोमवार को जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस सांस्‍कृतिक सूचना केन्‍द्र में आयोजित भव्‍य समारोह में कटनी जिले में पीपीपी मॉडल पर नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय की स्‍थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ।

कटनी के नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शासन और स्‍वामी विवेकानंद फाउंडेशन के बीच अनुबंध हुआ। इस मौके पर हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड भी प्रदान किये गए।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने प्रदेश में तकनीकी सशक्तिकरण का नया अध्‍याय जोड़ते हुये स्‍मार्ट चैट बॉट ‘आयुष्‍मान’ एवं ‘सखी’ का शुभारंभ किया। यह चैट बॉट आमजन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी जानकारी और परामर्श प्रदान करने का आसान माध्‍यम बनेगा। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की जमीनी मजबूती को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए मातृ शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाओं को और डिजिटल नवाचार (आशा से संवाद स्‍वास्‍थ्‍य की बात आशा के साथ), गर्भावस्‍था पोषण पर प्रचार प्रसार सामग्री पोस्‍टर और मातृ और शिशु सुरक्षा कार्ड के वितरण कार्य का भी शुभारंभ किया।

कटनी के लिए नवीन मेडिकल कॉलेज स्‍थापना हेतु अनुबंध पत्र पर हस्‍ताक्षर समारोह का कटनी जिला चिकित्‍सालय में लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुनीता मेहरा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्‍टर साधना कमलकांत परस्‍ते, नगर निगम अध्‍यक्ष मनीष पाठक, शहडोल सांसद प्रतिनिधि श्री पद्मेश गौतम, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर और सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा सहित बड़ी संख्‍या में कटनी के गणमान्‍य जनों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button