कटनी- बहोरीबंद जनपद पंचायत में गुरुवार को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल पद से हटा दिए गए। उनके खिलाफ सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 18-0 से पारित हो गया। रीठी के बाद यह दूसरा मामला है जहां अपनों की नाराजगी के चलते अध्यक्ष को कुर्सी गंवानी पड़ी है। गुरुवार दोपहर 2 बजे तहसील कार्यालय बहोरीबंद में पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) राकेश चौरसिया की मौजूदगी में विशेष सत्र आयोजित किया गया। 24 जनपद सदस्यों में से 18 सदस्य समय पर पहुंच गए थे, जबकि लाल कमल बंसल समेत 5 अन्य सदस्य 10 मिनट की देरी से पहुंचे। पीठासीन अधिकारी ने उन्हें समय बीत जाने का हवाला देते हुए प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इसके बाद मतदान कराया गया, जिसमें सभी 18 उपस्थित सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इससे पहले 18 मार्च को रीठी जनपद अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के चलते हटाया गया था।
अध्यक्ष पर लगे आरोप
जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष लाल कमल बंसल पर मनमानी, सदस्यों के साथ तालमेल न बिठाने और अधिकारियों-कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। 21 मार्च को लाल कमल बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट में जमीन पर लेटकर सीईओ और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने से पार्टी की भी किरकिरी हुई थी। वहीं प्रवेश न मिलने से नाराज लाल कमल बंसल और उनके समर्थकों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।