प्रशासन
कटनी जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अपील माता पिता नहीं पाल पा रहे बच्चों को तो इन्हें त्यागें नहीं बालगृह को सौंपे, पहचान रखी जायेगी गोपनीय, जिले का हर बच्चा अनमोल
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने उन नवजात शिशुओं के माता- पिता से बड़ी ही मार्मिक और संवेदनशील अपील करते हुए कहा है कि यदि वे बच्चे को पालने में खुद को असमर्थ या अक्षम महसूस कर रहे हैं तो उन्हें त्यागें नहीं और ना ही यहॉ- वहॉ सार्वजनिक स्थलों में छोडें। बल्कि उन्हें बाल देख रेख संस्थानों पालना गृह को सौंपे। ताकि बच्चों के जीवन को कोई खतरा न हो। श्री प्रसाद ने कहा कि बच्चों को पालना मे छोड़ने वालो की पहचान गुप्त रखी जायेगी।





